गर्भावस्था के दौरान वैजाइनल डिस्चार्ज में बदलाव आता है, इसके रंग, टेक्सचर और वॉल्यूम में बदलाव आ सकता है। वैजाइनल डिस्चार्ज (योनि से स्राव) को अक्सर प्रेगनेंसी का शुरुआती लक्षण माना जाता है। इसके रंग में कुछ बदलाव नॉर्मल होते हैं तो कुछ किसी तरह के इंफेक्शन या अन्य किसी समस्या का संकेत हो सकते हैं। गर्भावस्था के दौरान शरीर को कई तरह के बदलावों से गुजरना पड़ता है। इन नौ महीनों में आने वाले बदलावों में योनि से सफेद पानी आना भी शामिल है। कई महिलाओं को यह पता नहीं होता है कि प्रेगनेंसी में वैजाइनल डिस्चार्ज होता है और ऐसा होने पर उन्हें चिंता होने लगती है जबकि गर्भावस्था में सफेद पानी आना नॉर्मल बात है।गर्भाशय ग्रीवा और वैजाइना में सफेद रंग का एक तरल बनता है जो कि शरीर से गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है। माना जाता है कि सफेद पानी के जरिए महिलाओं के शरीर से मृत कोशिकाएं बाहर निकाल जाती हैं। गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में वैजाइनल डिस्चार्ज बढ़ जाता है। सफेद रंग का गाढ़ा, चिपचिपा और गंधहीन डिस्चार्ज आना नॉर्मल बात है।
#PregnancyMeWhiteDischargeHotaHaiKya